India News UP (इंडिया न्यूज़),Bareilly Blast News: UP के बरेली में 1 घर में अवैध ढ़ग से घर में बनाए जा रहे पटाखे में भीषण ब्लास्ट हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए। यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर गए। आपको बता दें कि यह घटना बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की। यहां रहमान शाह नाम के व्यक्ति के घर में अवैध ढंग से बनाए जा रहे पटाखे में भीषण ब्लास्ट हो गया। बता दें कि इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग आवाज सुनकर सिहर उठे। ब्लास्ट के तुंरत बाद मौके आसमान धुंए और गुबार से भर गया, जबकि नजदीक मौजूद कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ADG जोन रमित शर्मा, SSP अनुराग आर्य, DM रविंद्र कुमार समेत SDRF की टीम पहुंची और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू शुरू कर दिया। आपको बता दें कि कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर घनी बस्ती में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखे बनाने का लाइसेंस रहमान शाह के भाई नासिर शाह के नाम है, दरअसल उसकी ससुराल है। धमाके की आवाज बहुत तेज थी कि काफी दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी।
एक कमरा भी टूट गया
पड़ोस में रहने वाले 1 व्यक्ति ने कहा कि इस हादसे में उनका ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ और ब्लास्ट की चपमेट में आने से 2 भैंसों की भी मौत हो गई। इसके साथ 1 कमरा भी टूट गया है