India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के एक युवक की बरेली में बेरहमी से हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने पहले युवक का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसका गला रेतकर उसे जंगल में फेंक दिया। युवक का शव बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर के जंगल में बरामद हुआ। इस युवक की पहचान पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर भानपुर गांव निवासी 30 वर्षीय मुजम्मिल के रूप में हुई है। वह सोमवार को घर से कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से वह लापता था। उसके परिजनों ने इस संबंध में बीसलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मुजम्मिल का एक महिला से था अवैध संबंध
मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक मुजम्मिल का बीसलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध था। इसे लेकर उसका महिला के परिजनों से कई बार झगड़ा भी हो चुका था। इसके बाद भी मुजम्मिल महिला को अकेला नहीं छोड़ रहा था। आशंका है कि युवती के परिजनों ने परेशान होकर सोमवार को उसका अपहरण कर लिया और उसके हाथ-पैर बांधकर उसे बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर जंगल में ले आए।
प्राइवेट पार्ट काटने के बाद गला रेत दिया गया
जहां पहले उसकी पिटाई की गई। इस दौरान आरोपियों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों का इससे मन नहीं भरा तो उन्होंने उसकी गर्दन रेत दी। इससे मुजम्मिल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शव के पास कोई हथियार नहीं मिला है, लेकिन जिस तरह से खून फैला हुआ है, उससे लगता है कि मुजम्मिल ने खुद को बचाने के लिए काफी संघर्ष किया होगा। उधर, मुजम्मिल का शव मिलने की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक शव मिलने की सूचना बुधवार दोपहर को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में कुछ संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द ठोस सबूत जुटाने और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
Pragati Yatra: CM नीतीश ने अरिरया को दी 304 करोड़ की सौगात, 449 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन