India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना स्थित हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन सोसासी को उत्तर प्रदेश स्थित वैली की एक अदालत ने नोटिस जारी किया है। संसद में जय फिलीस्तीन वाले मामले में असदुद्दीन सोसाआई रायसराय कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है। असदुद्दीन ओवैसी पर संवैधानिक एवं कानूनी शेयरधारकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी को नहीं मिली राहत

ओवैसी को 7 जनवरी 2025 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। रेज़िस्टेंस सत्र न्यायाधीश ने असदुद्दीन ओवैसी को नोटिस जारी किया है। 7 जनवरी को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी एक मामले में जेल कोर्ट में पेश हो रहे हैं।

दुनिया में किस देश ने ले रखा है सबसे ज्यादा कर्ज, आकड़े आए सामने

ओवैसी ने क्या कहा था?

18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव परिणाम 4 जून 2024 को आए थे। इसके बाद 25 जून 2024 को ओवैसी ने हैदराबाद सांसद के रूप में लोकसभा में शपथ ली थी। शपथ के बाद ओवैसी ने जय फ़िलिस्तीन बोला था। उस वक्त भी संसद में इस बार जोरदार बवाल हुआ था।

ओवैसी ने 18वें लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ के बाद कहा, ”जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन”। शपथ लेने के बाद इन शब्दों पर उस वक्त असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है। मैंने अभी कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’। यह कैसे है, संविधान में प्रावधान दिखाए।’

किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी