India News UP(इंडिया न्यूज),Bareilly News: यूपी के बरेली में उर्स-ए-रजवी में शामिल होने गए एक जायरीन ने वापस लौटते वक्त फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर हिंदू संगठनों में गुस्सा दिख रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने शिकायत मिलते ही बीएनएस धारा 299 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
हिंदू संगठनों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक का है और अब पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
UP में 37 PPS अधिकारियों का तबादला, एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, यहां देखें पूरी लिस्ट
इन धाराओं में केस दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने मीडियो को जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त 2024 को उर्स का आयोजन समापन होने के बाद किसी युवक ने पटेल चौराहे के पास फिलिस्तीन का झंडा लिए हुए वीडियो सोशल मीडिया पर आया। जिसके संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 447/2024 धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। व्यक्ति की खोज की जा रही है।
UP Weather: यूपी में खुशनुमा होगा मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में हो सकती है बारिश