India News UP(इंडिया न्यूज),Bareilly News: यूपी के बरेली में कल रात चोरी के इलादे से आए तीन चोरों को गांव वालों ने गन्ने के खेत में रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही ग्रामीणों ने चोरी की जमकर पीटाई भी कर दी। इन सब के बीच एक चोर ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला दिया। चोर ने बोला साहब हमें बचा लो प्लीज, नहीं तो ये सभी लोग मार डालेंगे। किसी तरह पुलिस ने उन चोरों को भीड़ से बचाया और पुलिस थाने ले गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला गौसगंद में पिछले रात की है, जहां पर चोरी के इरादे से आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि जब चोरों की जान खतरे में पड़ी तो चोर ने 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीण चोरों की जमकर पिटाई कर चुके थे। बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों की भीड़ देखने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना अलीगंज थाने को दी। पुलिस पहुंची और किसी तरह चोरों को ग्रामीणों की भीड़ से मुक्त कराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की भी पिटाई कर दी गई। बताया जाता है कि तीनों चोर दूसरे इलाके से आये थे। भमोरा पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके के कई घरों से छह से ज्यादा भैंसें चोरी हो गईं। भमोरा के गौसगंज गांव से बीती रात रामसेवक पाल की भैंस चोरी हो गई। रात करीब एक बजे रामसवक की नींद खुली तो वह भैंस को देखकर चौंक गया। उन्होंने तुरंत गांव वालों को जगाया और लाठियां लेकर तलाश शुरू कर दी।।
UP News: BJP के इस विधायक ने अपने ही गनर से बताया जान का खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…