India News UP(इंडिया न्यूज),Bareilly News: यूपी के बरेली में कल रात चोरी के इलादे से आए तीन चोरों को गांव वालों ने गन्ने के खेत में रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही ग्रामीणों ने चोरी की जमकर पीटाई भी कर दी। इन सब के बीच एक चोर ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला दिया। चोर ने बोला साहब हमें बचा लो प्लीज, नहीं तो ये सभी लोग मार डालेंगे। किसी तरह पुलिस ने उन चोरों को भीड़ से बचाया और पुलिस थाने ले गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला गौसगंद में पिछले रात की है, जहां पर चोरी के इरादे से आए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बताया जाता है कि जब चोरों की जान खतरे में पड़ी तो चोर ने 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीण चोरों की जमकर पिटाई कर चुके थे। बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम में ग्रामीणों की भीड़ देखने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना अलीगंज थाने को दी। पुलिस पहुंची और किसी तरह चोरों को ग्रामीणों की भीड़ से मुक्त कराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की भी पिटाई कर दी गई। बताया जाता है कि तीनों चोर दूसरे इलाके से आये थे। भमोरा पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलाके के कई घरों से छह से ज्यादा भैंसें चोरी हो गईं। भमोरा के गौसगंज गांव से बीती रात रामसेवक पाल की भैंस चोरी हो गई। रात करीब एक बजे रामसवक की नींद खुली तो वह भैंस को देखकर चौंक गया। उन्होंने तुरंत गांव वालों को जगाया और लाठियां लेकर तलाश शुरू कर दी।।
UP News: BJP के इस विधायक ने अपने ही गनर से बताया जान का खतरा, जानिए क्या है पूरा मामला
Hitman Song: सोनू सूद और हनी सिंह ने आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह से…
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में अब्दुल्ला अल बरून और अब्दुल…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: शाहजहांपुर के जलालाबाद में दिन में भीख मांगकर रेकी और…
PM Modi Addresses Hala Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ' हाला मोदी'…
India News (इंडिया न्यूज)CM Will Give The Gift Of IT Park In Ujjain: उज्जैन के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: सर्दियों में कड़कड़ाती ठंड में गर्मी हासिल करने के लिए…