India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ईंट भट्ठा अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए और फौरन प्रशासन को भी खबर दी गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीएम तृप्ति गुप्ता मौके पर पहुंचीं, वहीं एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी ऑपरेशन में लगी हुई हैं।

क्या है पूरा मामला

यह हादसा बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे के पास स्थित दुर्गा ब्रिज फील्ड ईंट भट्ठे पर हुआ, जहां मजदूर अपने काम में लगे थे। तभी अचानक भट्ठे की चिमनी भरभराकर गिर पड़ी और कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने ईंटों को हटाने और मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। अब तक कुछ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

कैंसर और हार्ट अटैक से बचाना चाहते है अपना शरीर? आज ही कर लें ये 5 काम फिर जो छू भी जाये दिल की कोई बीमारी

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस बल तैनात

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। बचाव कार्य में जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है ताकि मलबे को जल्द से जल्द हटाया जा सके। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। हादसे के बाद मजदूरों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के कारण स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया और जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने कहा है कि प्राथमिकता मजदूरों को सुरक्षित निकालना है और हादसे की जांच बाद में की जाएगी। इस दुर्घटना ने ईंट भट्ठों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कंगाल पाकिस्तान में शुरू होगी Starlink, सरकार ने दी हरी झंडी, आटे-चावल को तरसने वाले लोग महंगे प्लान के लिए कहां से लाएंगे पैसे?