India News (इंडिया न्यूज) Bareilly News: यूपी में ट्रेन की चपेट में आने से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की मौत हो गई। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण युवक ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका, इसके चलते वह ट्रेन के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रेन के चालक ने कई बार हॉर्न बजाया
जानकारी के अनुसार बहेड़ी के चरईडांडी गांव निवासी सूरज पाल के पुत्र 30 वर्षीय गिरधारी लाल की बरेली से लालकुआं जा रही ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि रिछा रेलवे हाल्ट से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो एक युवक रेलवे ट्रैक पर चल रहा था, ट्रेन के चालक ने कई बार हॉर्न बजाया लेकिन युवक को सुनाई नहीं दिया, जिसके चलते वह ट्रेन के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार में कोहराम मचा
मृतक के बारे में बताया गया कि छह माह पूर्व उसका सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद से उसका मानसिक संतुलन कमजोर हो गया था। युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिलते ही देवरनिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार, रिछा चौकी प्रभारी कुशलपाल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…