India News (इंडिया न्यूज), Basant Panchami Snan 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ की वजह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस वक्त अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को लेकर योगी सरकार मेले के हर कोने-कोने पर पर अपनी नजर बनाएं हई है। योगी सरकार उन कारणों को दूर करने में लगी हुई है, जिनकी वजह से हादसा हुआ।

CM YOGI का विपक्ष पर वार…’जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे पीड़ा होती है’

सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में मेला प्राधिकरण के ICCC सभागार में बैठक की। फिर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। ऐसे में सीएम ने बसंत पंचमी स्नान को लेकर कई बड़े दिशा-निर्देश दिए हैं।

ये हैं CM योगी के बड़े आदेश

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग एरिया बढ़ाया जाएंगे।

SP स्तर के अधिकारी यातायात व्यवस्था के संचालन की जिम्मेदारी लें।

जनता से अच्छा व्यवहार करें।

जरूरत पड़े तो किसानों की जमीन लेकर पार्किंग बनाएं।

कहीं भी भीड़ एक-दूसरे को क्रॉस करती हुई नजर न आए।

अधिकारी कंट्रोल रूम से नजर रखें।

किसी भी तरह का कोई VIP प्रोटोकॉल न हो, अधिकारी इसका खास ख्याल रखें।

बसों को आड़े-तिरछे न खड़ा करें। परिवहन विभाग इसका ध्यान रखे।

योगी सरकार ने जन-जन तक पहुंचाया टीबी अभियान, 53251 मरीजों की हुई पहचान

महाकुंभ में बदलाव लागू

संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

पांटून पुलों का संचालन ठीक से किया जाए। साथ ही, विशेष टीमें तैनात की जाएं।

अनुभवी अधिकारी दबाव वाले प्वाइंटों की कमान संभालें।

आपको बता दें महाकुंभ में लागू किए गए बदलाव किसी भी VIP एंट्री नहीं होगी। सभी तरह के VVIP पास निरस्त कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में किसी भी तरह के वाहन का प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहने वाला है। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग स्टेशनों पर सिंगल डायरेक्शन एंट्री सिस्टम लागू किया गया है। कुंभ की जिम्मेदारी संभालने वालों समेत कई अनुभवी अधिकारी ड्यूटी पर हैं। प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु जुटेंगे। सरकार का फोकस श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर ज्यादा है।