India News UP (इंडिया न्यूज),Basti News: यूपी के बस्ती में राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाने के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। सूचना के अनुसार इस हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीप रूप से घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों ने बताया कि अयोध्या कि डिपो की सरकारी बस ने उसवे आगे चश्मदीदों ने बताया कि अयोध्या डिपो की सरकारी बस ने उससे आगे जा रही डंफर में तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
इस बस की टक्कर में डंफर के परखच्चे उड़ गए और बस के अगले हिस्सों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के तुरंत बाग स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
Delhi Crime News: दिल्ली में इंटर स्टेट वाहन चोर गिरफ्तार, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। इस घटना में चार लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सभी को अस्पताल में भेज गया है। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने गलत तरीके से ओवरटेक करने का प्रयास किया।