India News UP(इंडिया न्यूज),Basti News: बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के टांडा पुल के पास भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी बस अम्बेडकरनगर से बस्ती की तरफ आ रही थी।

पानी में डूबने लगे बच्चे

बस्ती के कलवारी थाना में टांडा पुल के पास ओवर टेक के चक्कर में आपस में तीन गाड़ियां भिड़ गई। बस, बोलेरो और टैंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों गाड़ियां लड़ने के बाद पलट गई। बस सड़क के किनारे पलटा, बोलेरो और टेंपो खाई में पलट गया। टैंपो में सवार चार बच्चे पानी में डूबने लगे, जिनको ग्रामीणों ने बचाया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Bihar Teacher: शिक्षक का इंतजार खत्म! ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए इस दिन शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी गाइडलाइन

एक व्यक्ति की मौत

एएसपी ओपी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि जैसे ही एक्सीडेंट की सूचना मिली कि तीन गाड़ियां आपस में लड़ कर पलट गई। तत्काल मैं और सीएमओ घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचने के लिए 8 एम्बुलेंस लगाया गया साथ ही जल से जल्द घायलों को रेस्क्यू करने के लिए पूरी मशीनरी लगा दी गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन का इलाज चल रहा है। उन की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

‘अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा’, CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप!