India News(इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक बयान के मुताबिक, शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर साफ दिख रहा है और श्रद्धालु हर तरफ से संगम की ओर बढ़ रहे हैं। बयान के मुताबिक, “रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हाईवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। पिछले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में ही सवा करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।”

सर्दी में भी हाथ-पैर हो रहे हैं काले, अपनाएं ये रामबाण उपाय

मौनी अमावस्या के लिए व्यापक तैयारियां की गईं

बयान में कहा गया है कि मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसमें कहा गया है कि अमृत स्नान पर्व के मद्देनजर मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं और पूरे मेला क्षेत्र को ‘वाहन निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया है।

बयान के अनुसार संगम तट पर बैरिकेडिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। इसमें कहा गया है कि श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है और इस दौरान कोई प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

‘भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष टीमें तैनात’

बयान के अनुसार संगम पर अत्यधिक भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए ICCC (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) निगरानी करेगा और भीड़भाड़ वाले इलाकों में त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। इसमें कहा गया है कि मुख्य मार्गों पर विशेष निगरानी की जा रही है, साथ ही अराजक और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

बयान के अनुसार मेला क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन के लिए साफ और चौड़ी सड़कें उपलब्ध कराई जा सकें। इसमें कहा गया है कि सफाई कर्मचारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

CM नीतीश को मिले ‘भारत रत्न’ पर गरमाई सियासत, RJD ने ली चुटकी; जेडीयू ने पलटवार में दिया तगड़ा जवाब