India News UP(इंडिया न्यूज),Bhadohi: भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक 14 साल की बालिका को बाल मजदूरी से छुड़ाया। बता दें कल ही विधायक के घर पर काम करने वाली एक घरेलू सहायिका फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। जिसके बाद ये छापेमारी हुई है।
विधायक के खिलाफ केस दर्ज
एजेंसी के मुताबिक, पुलिस आयुक्त मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि विधायक के घर में मृत पाई गई घरेलू सहायिका आठ साल से काम कर रही थी। उन्होंने सोमवार को आत्महत्या कर ली। विधायक के घर पर छापेमारी के दौरान एक नाबालिग लड़की विधायक के घर में काम करते हुए मिली। उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू सहायिका की मौत और नाबालिग लड़की से घर का काम कराने के मामले में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घर के एक कमरे में लटका मिला नौकरानी का शव
समाजवादी पार्टी के सदस्य जाहिद बेग की नौकरानी का शव उनके घर के एक कमरे में लटका हुआ मिला। इस संबंध में सूचना मिलने के बाद वह वहां पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी।
Badaun Accident: पलट कर खाई में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की दर्दनाक मौत
मलिकाना मोहल्ले में विधायक
स्थानीय अधिकारी अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतक लड़की का नाम नाजिया था। वो पिछले कुछ सालों से जाहिद बेग के घर में काम कर रही है। उनका परिवार मामदेव क्षेत्र स्थित कांशीराम आवास में रहता था। वह मलिकाना मोहल्ले में विधायक के घर की ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में रहती थी। उनका शव उसी कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। सोमवार की सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो सीएचआई परिवार के लोग आये और देखा कि उसका शव पंखे से लटका हुआ था।