India News UP(इंडिया न्यूज)Bhadohi News: यूपी के भदोही में अंधेरे के कारण एक विवाहिता से छेड़छाड़ की गई। उसकी बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। जब वह एफआईआर दर्ज कराने गई तो उसे थाने से भगा दिया गया। फिर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर भदोही के गोपीगंज थाने की पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा है।
गोपीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संतोष कुमार सिंह ने 34 वर्षीय विवाहिता की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि 17/18 जुलाई की मध्य रात्रि के बाद उसका पड़ोसी कंचू (32) आया और उसके बगल में चारपाई पर लेट गया। बिजली न होने के कारण अंधेरे में युवती को लगा कि उसका पति आ गया है। कुछ देर बाद युवती उसकी हरकतों से परेशान हो गई। जब तक वह कुछ समझ पाती, पड़ोसी उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था।
इसके बाद युवती ने शोर मचाया तो परिजन के साथ ही आसपास के लोग भी जुट गए। युवती ने आरोपी को पकड़ लिया और पूरी घटना बताकर पुलिस को फोन किया। शोर मचाने पर कंचू के दो भाई गमई और बोरा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवती के साथ गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। जब तक पुलिस पहुंची, सभी मौके से भाग गए।
युवती का आरोप है कि उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को लिखित तहरीर दी। इस पर उसे थाने से भगा दिया गया। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने सात अगस्त को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को आरोपी कंचू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
सिंह ने बताया कि सीजेएम के आदेश पर दुष्कर्म, आपराधिक धमकी समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी और उसके दो भाई घर से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।
Guru-Mangal Ardhakendr Yog: 14 जनवरी दो दोस्त ग्रह बनाएंगे ऐसा योग 3 राशियों के घर…
पार्टी प्रवेश शुल्क 350,000 डॉलर तय करने जा रही है, जो 3,00,63,477.50 रुपये यानी भारतीय…
Problem of Pinched Nerve: क्या इस सर्दी में आपके भी पैर की नस पर चढ़…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Gen Z Faster Ageing: 1995 से 2010 के बीच पैदा हुए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा हैं।…
India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना…