उत्तर प्रदेश

Bharat Bandh: भारत बंद के दौरान अखिलेश यादव का बड़ा बयान- ‘सरकारें अधिकारों के साथ…’

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bharat Band: SC-ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आने के बाद बुधवार को पूरे देश में भारत बंद का ऐलान हुआ। इस बंद का समर्थन कई राजनीतिक दलों ने किया, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि आरक्षण की रक्षा करना एक सकारात्मक कदम है और इस मुद्दे पर जनशक्ति का साथ आना जरूरी है।

X अकाउंट पर किया पोस्ट

इसके अलावा सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मुद्दे से जुड़ी बात अपने X अकाउंट पर भी रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आंदोलन को शांतिपूर्वक करना लोकतांत्रिक अधिकार कहलाता है। इसके बाद उन्होंने अधिकारों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की और कहा कि जब सरकारें अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी, तो जनता को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा।

Read More: Road Accident: भीषण सड़क हादसा! इटावा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गाड़ी और ट्रक के बीच टक्कर

संविधान पर क्या बोले अखिलेश यादव

इन सभी बयानों के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि संविधान तभी सफल हो सकता है जब इसे चलाने वालों की मंशा सही हो। बिना किसी स्वार्थ के देश की हित में आगे बढ़ने का विचार ही संविधान की नींव है। जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण को कमजोर करने के प्रयास जनहित के खिलाफ हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारों पर कही ये बात

उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए खड़े हों और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठाएं। बता दें कि इस बयान से अखिलेश यादव ने यह संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहेगी और संविधान की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

Read More: Bharat Bandh: बिहार पुलिस का ‘भारत बंद’ पर बड़ा एक्शन, हिरासत में 5 प्रदर्शनकारी

Anjali Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

28 minutes ago