इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Bharat Jodo Yatra in UP): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के बाद आज से शुरू हो गई है.राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू कर दी है.
सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से यात्रा शुरू हुई है और दिल्ली दंगों में प्रभावित मौजपुर, जाफ़राबाद, गोकुलपुरी से होते हुए ये यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी. यूपी के लोनी से गाजियाबाद होते हुए बागपत में रात को यात्रा रुकेगी और विश्राम किया जाएगा. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, यह यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और 120 किलोमीटर का सफर तय कर पांच जनवरी को हरियाणा में पहुंचेगी.इस दौरान विपक्ष का कोई बड़ा नेता शामिल होगा या नहीं इसको लेकर विपक्षी दलों ने खुलकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है
कभी कांग्रेस का भी उत्तर प्रदेश था गढ़
कभी कांग्रेस का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गढ़ हुआ करता था. बदले सियासी मिजाज में कांग्रेस का गढ़ तो छिन ही गया बल्कि चौधरी चरण सिंह की पार्टी का गठबंधन भी समाजवादी पार्टी के साथ हो गया.
Also Read: दिल्ली हॉरर केस में CCTV फुटेज से खुलासा,अंजलि के साथ स्कूटी पर थी सहेली