Big accident in Rampur
इंडिया न्यूज, रामपुर :
Big accident in Rampur : यूपी के रामपुर के शाहबाद में पेड़ काटने के दौरान बराबर से गुजर रही 11 केवी की बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया। हादसे में खेत में काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ठेके पर पेड़ काटने का कर रहे थे काम Big accident in Rampur
शाहबाद थाना इलाके के ग्राम केसरपुर की है। गांव निवासी किसान सिपट्टर सिंह ने अपने खेत में लगे पेड़ काटने का ठेका ग्राम बदे की मडैयान निवासी इकबाल को दिया था। इसी की मेड़ के बराबर में बालकराम प्रजापति का खेत है। इसे ठेके पर भीतरगांव निवासी प्रताप सिंह को दिया था।
ट्यूबवेल की थी 11 केवी की बिजली लाइन Big accident in Rampur
शुक्रवार सुबह दस बजे लकड़ी ठेकेदार इकबाल ने पेड़ कटवाने शुरू कर दिए। एक पेड़ बराबर से गुजर रही ट्यूबवेल की 11 केवी की बिजली लाइन पर गिर गया। इससे बिजली लाइन टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में हरपाल (35) और कमलवीर (22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सुरेश और राजकुमार झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
READ ALSO: Russia And Ukraine Dispute: अमेरिका समेत कई देशों में भारी पड़ रहा रूस, जानिए कैसे?
Connect With Us : Twitter Facebook