India News (इंडिया न्यूज), Narendra Singh Yadav Join BJP, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से 6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, उनके बेटे सचिन यादव और उनकी बेटी जिला पंचायत अध्यक्ष मोना यादव बने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ले ली है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। सैफई परिवार से भी नरेंद्र सिंह यादव की करीबी रिश्तेदारी भी रही है।

उपेक्षित महसूस करने के चलते ली BJP की सदस्यता

नरेंद्र सिंह यादव को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खास लोगों में गिना जाता रहा है। लेकिन बदली परिस्थितियों में नरेंद्र सिंह यादव ने खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नरेंद्र सिंह यादव का बीजेपी में जाना आलू पट्टी में समाजवादी पार्टी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

Also Read:भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में ही रुके केदारनाथ तीर्थयात्री, गंगोत्री-यमुनोत्री में भी जोखिम भरी आवाजाही कर रहे यात्री