India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनवाकर अलीगढ़ में रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है। रविवार को एटीएस की अलीगढ़ यूनिट ने सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में सामने आया कि दोनों बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आए थे और फर्जी दस्तावेजों के सहारे यहां रह रहे थे।

दुबई, सऊदी अरब जैसे देशों कर चुके है यात्राएं

एटीएस के हाथ लगे दस्तावेजों से पता चला है कि सिराज और हलीमा दुबई, सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं। उनके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, सऊदी अरब का पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद हुए हैं।

बारिश की वजह से कांप रहे हैं दिल्ली वाले! बढ़ी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम

पश्चिम बंगाल से बताकर अलीगढ़ में बनाया ठिकाना

IG ATS नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि ATS को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रहने वाले सिराज और हलीमा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक बताकर अलीगढ़ में रह रहे हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे बांग्लादेश में रहने वाले पप्पू की मदद से भारत आए थे और खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर अलीगढ़ के शाह कुतुबपुर स्थित नगला आशिक अली रोड में रहने लगे थे।

पप्पू की मदद से बने थे फर्जी दस्तावेज

पप्पू की मदद से ही उनके भारतीय नागरिकता के दस्तावेज बने थे। इसके आधार पर दोनों ने बैंक खाता खुलवाया और भारतीय पासपोर्ट बनवाया। बता दें की दोनों चोर पहले भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश भी गए थे। दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित ATS थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और ATS इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल की नई ओपीडी का सीएम ने किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश