India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: यूपी के आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में 190 करोड़ की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस खबर से पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। बता दें, इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, सैकड़ों मोबाइल फोन और नकली ऐप्स के प्रमाण मिले हैं।
Sambhal Violence: संभल में सुरक्षा व्यवस्था का आज तीसरा दिन! इंटरनेट सेवा अभी भी बंद
जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से फर्जीवाड़े का काम कर रहा था। आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से थे और उनके विदेशी कनेक्शन भी सामने आए हैं। ये किराए के मकान में रहकर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और नकली ऐप्स के जरिए लोगों को ठगते थे। साथ ही, फर्जी योजनाओं और गेमिंग ऐप्स के जरिये लोगों को अपने जाल में फंसाते और जब बड़ी रकम इकट्ठा हो जाती, तो ऐप्स की आईडी बंद कर देते या बदल देते थे। इसके अलावा, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को 171 बैंक खातों का भी पता चला है, जिनमें ठगी की रकम जमा की जाती थी। आरोपियों के पास से सैकड़ों मोबाइल फोन और भारी नकदी बरामद हुई है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है। पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस 24 घंटे से इस गिरोह पर नजर रख रही थी। आरोपियों ने फर्जी ऐप्स और योजनाओं के जरिए न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोगों को ठगा है। दूसरी तरफ, पुलिस ने इस फर्जीवाड़े पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। यह खुलासा बताता है कि साइबर अपराध किस तेजी से बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए सतर्कता और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश संभल में हुई हिंसा के बाद…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Jama Masjid News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के…
India News (इंडिया न्यूज), Bhota Hospital: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोटा में स्थित…
India News (इंडिया न्यूज), UPSSSC Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर…
Lalit Modi:आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने एक बड़े खुलासे में कांग्रेस सांसद शशि…
Temples Targeted in Bangladesh: बांग्लादेश में भड़की हिंसा मंगलवार (26 नवंबर) को हिंसक हो गईं,…