India News (इंडिया न्यूज),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बायर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए आज पेंडिंग पड़े फ्लैट की रजिस्ट्री को लेकर बिल्डरों को कड़ी फटकार लगाई बोला खरीददारों की 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री करो नहीं तो प्राधिकरण से मिलने वाली राहत वापस ली जाएगी।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर्स मीटिंग में आज सबसे पहले पेंडिंग फ्लैटों की रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया और बताया 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री संपन्न कराए अन्यथा अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों से बिल्डरों को दी गई राहत को प्राधिकरण वापस ले लेगा।
आप की जानकारी के लिए बता दें कि रजिस्ट्री न कराने वाले 5 बड़े प्रोजेक्ट ये है जिन्हे प्राधिकरण ने चिन्हित किया है जिसमें यमुना बिल्डटेक (मिग्सन विलासा) -ईटा टू -763, देविका गोल्डहोम -सेक्टर-1 -714 ,एसडीएस इंफ्राटेक -ओमेगा टू -396, अजय इंटरप्राइज -सेक्टर-2 -240 और महालक्ष्मी बिल्डटेक (मिग्सन अल्टिमो)- ओमीक्रॉन-3 -145 शामिल है।
इसके अलावा ACEO सौम्य श्रीवास्तव ने NOC के नाम पर फ्लैट बायर्स से मोटी रकम ऐंठने वाले बिल्डरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी और ACEO ने साफ बोला है कि लीज डीड पर विलंब शुल्क से राहत सिर्फ 21 जनवरी 2025 तक ही है इसके आगे कोई राहत नहीं मिलेगी।
Mohammed Siraj DSP & IPL Salary: तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के तौर पर मोहम्मद सिराज…
आज का मतदान अस्थिर युद्धविराम समझौते के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जिसने इजरायल और लेबनानी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Train Accident:राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ है।आपको…
विजय हजारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में वरुण चक्रवर्ती की धूम देखने को मिली, उन्होंने…
Benefits of Triphala: पेट की गैस गंदगी और शरीर की बढ़ती चर्बी को ऐसे नोच…