India News UP (इंडिया न्यूज़),Hardoi news: UP के हरदोई जिले में CMO ने टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल पर छापा मारा है। इस दौरान हॉस्पिटल संचालक रजिस्ट्रेशन को नहीं दिखा पाए। CMO को इन हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान लगभग हर चीज की कमी दिखाई दी। हालांकि CMOने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि उनके अधीनस्थ जल्द ही इस इलाके में आकर जांच पड़ताल करेंगे । इसके बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।
CMO ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टड़ियावां में गोपामाऊ पर मार्ग रोड पर स्थित बर्जमोती हॉस्पिटल, माया राज हॉस्पिटल, रंजना हॉस्पिटल का निरीक्षण CMO ने किया है. इस दौरान बिना रजिस्ट्रेशन के सालो से चल रहे हॉस्पिटल मरीजों की जिंदगी से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है। इसका खुलसा तब हुआ जब CMO डा. रोहताश कुमार यहां एक दम निरीक्षण करने पहुंच गए। CMO के अंदर आते ही चारो तरफ हड़कंप मच गया। बता दें कि वहां के स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी छिपते और भागते हुए दिखाई दिए।
बर्जमोती हास्पिटल बड़ी संख्या में मरीज मिले
CMO को बर्जमोती हास्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज तो एडमिट मिले, पर बिना मानक के संचालित हास्पिटल के जिम्मेदार लोग CMO को रजिस्ट्रेशन भी नहीं दिखा सके। गुस्साए CMO ने हास्पिटल संचालकों को फटकार भी लगाई, साथ ही 3 हास्पिटल संचालकों को नोटिस जारी कर तलब करने की भी बात की। वहीं पिछले दिनों 1 झोलाछाप के इलाज से एक मरीज की हुई मौत की चर्चाएं अभी रुकी नहीं थी कि CMO के औचक निरीक्षण ने झोलाछाप समेत बिना रजिस्ट्रेशन के लैब संचालकों में हड़कप मचा दिया है।