गुस्साए किसनों ने की तोड़फोड़ और आगजनी
इंडिया न्यूज, लखीमपुरा:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बवाल बढ़ता जा रहा है। यहां भाजपा नेता की गाड़ी की टक्कर से मरने वाले किसानों की संख्या 6 हो गई है। इससे पहले भारतीय किसान यूनियन ने ट्विट करके 3 किसानों की मौत की पुष्टि की थी, जबकि 8 घायल बताए जा रहे थे। लेकिन अब मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है। बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 117 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने आए थे। शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव की ओर रवाना हो गए। जब किसानों को यहां उनके आगमन का पता चला तो वे पहले से उस रास्ते पर विरोध करने लगे। किसानों का आरोप है कि जब वे सड़क पर विरोध कर रहे थे तो भाजपा का झंडा लगी गाड़ियों ने कुछ किसानों को रौंद दिया। इससे किसान और आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ पर उतारू हो गए। किसानों का गुस्सा बढ़ता देखकर डिप्टी सीएम रास्ते से ही वापस लौट गए। इधर बवाल की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को गन्ने के खेत में खदेड़ दिया। हालांकि हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है।
पहले किया था 3 किसानों की मौत का दावा
संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी कि गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे की गाड़ी ने 3 किसानों को कुचल कर मार डाला है। बढ़ते मामले के देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को फौरन मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में 2 किसानों की मौत हुई है जबकि एक घायल हुआ है।