होम / बड़ा सरप्राइज: मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने बनाया पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी

बड़ा सरप्राइज: मैनपुरी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने बनाया पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी

Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 10, 2022, 1:02 pm IST

मैनपुरी: अखिलेश यादव ने मैनपुरी उपचुनाव 2022 के लिए प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. प्रत्याशी का नाम घोषित करते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा सरप्राइज भी दिया है. उन्होंने करीब 5 साल पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पत्नी अब चुनाव नहीं लड़ेंगी। लेकिन अब खुद अखिलेश यादव ने ये ऐलान किया है कि मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव रहेंगी। अखिलेश ने इसे खुद डिंपल यादव का फैसला बताते हुए यह बात कही थी कि डिंपल अब चुनाव नहीं लड़ेंगी।

डिंपल पहले 2 बार सांसद रह चुकी हैं।कन्नौज से उपचुनाव और फिर 2014 के चुनाव में वह सांसद बनी थीं। इसके बाद वह चुनावी मैदान में नहीं उतरी।लेकिन अब एक बार फिर से सपा ने डिंपल को चुनावी रण में उतारने का ऐलान किया है.

 

 

डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.एक तरफ शिवपाल यादव भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे थे।

अपर्णा यादव को मैदान में उतारने की तैयारी में भाजपा

एक तरफ जहाँ सपा ने मैनपुरी प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है वहीँ दूसरी तरफ भाजपा के सूत्रों से ये बात सामने आई है कि मैनपुरी उपचुनाव में मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव को मैदान में उतारा जा सकता है। दरअसल यादव बिरादरी के वोट और मुलायम यादव परिवार के नाम की वजह से ही भाजपा अपर्णा यादव को उतारने की तैयारी में है. अब ये तो तब साफ़ होगा जब भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.