India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vidyapeeth: यूपी के वाराणसी में स्थित उदय प्रताप कॉलेज में मजार और मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब यह मुद्दा काशी विद्यापीठ तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में कई छात्रों ने मिलकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, काफी हल्लाबोल के साथ-साथ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग सामने रखी।
बता दें, छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए मार्च भी निकाला। जानकारी के मुताबिक, छात्रों का कहना है कि उनके विश्वविद्यालय परिसर और उसके आसपास लगभग आधा दर्जन मस्जिद हैं, जहां लगे लाउडस्पीकर से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की आने वाली आवाज से पठन-पाठन में बाधा आ रही है। ऐसे में, प्रदर्शनकारी छात्रों ने ये भी बताया कि इस समस्या का हल निकालने के लिए उन्होंने कुलपति को पत्र लिखा था। कुलपति की तरफ से उन्हें दो दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया गया है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का कहना है कि योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है, फिर शिक्षण संस्थानों में यह नियम क्यों नहीं लागू हो रहा है। बता दें, इससे पहले उदय प्रताप कॉलेज में वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था। छात्रों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग सामने रखी थी। इतना ही नहीं, प्रदर्शन के दौरान वक्फ बोर्ड का पुतला भी जलाया गया।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal 1978 Report: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 1978 में…
Anniversary of Ram Temple: सबके आराध्य भगवान श्री राम के भव्य और दिव्य मंदिर की…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के देवली के दशहरा मैदान के पास स्थित…
Bulandshahar Accident: बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Aurangabad News: औरंगाबाद के सदर अस्पताल में बुधवार (08 जनवरी, 2025)…
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए…