India News UP (इंडिया न्यूज़), Bijnor Train Accident: आज यानि रविवार को सुबह करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बड़ा ट्रैन हादसा हो गया। लेकिन इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। इस हादसे में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस ट्रेन में कई उम्मीदवार भी सवार थे जिन्हें यूपी पुलिस अधिकारी परीक्षा में शामिल होना था। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद रेल मंत्रालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
Also Read – UP News: UP के बरेली में दबंगों का तांडव, तेजाब से नहलाने की दी धमकी
रेल अधिकारियों ने बता वजह
रेल अधिकारियों ने मामले पर जानकारी दी उन्होंने कहा यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर गाड़ियों के बीच का “कपलर” (गाड़ियों को एक साथ जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गया। क्लच की मरम्मत कर दी गई है। ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने तुरंत ट्रेन में यात्रा कर रहे 200 से अधिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती उम्मीदवारों के लिए विशेष व्यवस्था की। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा न छूटे इसके लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों पर अग्रेषित करने का निर्णय तुरंत लिया गया।
Also Read – SC/ST के खिलाफ इनका…..Mayawati ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना