India News (इंडिया न्यूज) UP News: कांग्रेस नेता और पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन के दिए हुए बयान का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी खड़गे के द्वारा संतो को लेकर दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर लगातर घेर रही।
संतो को लेकर दी गई आपत्तिजनक टिप्पणी
बीजेपी नेता और यूपी के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस के बयान की आलोचना करते हुए, उन्हें संत विरोधी और राष्ट्र विरोधी बताया है, उन्होंने ने मीडिया को दिए अपने बयान कांग्रेस अध्यक्ष की तुलना मुस्लिम आक्रमणकारियों से भी कर डाली है. वहीं यूपी के बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता ओपी राजभर ने भी कांग्रेस के बयान के बाद तंज कसते हुए कहा है , कांग्रेस के लोगों ने सदैव पिछड़े, दलितों और मुस्लिम समाज के लोगों को धोखा दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संत समाज..
वहीं संतो को लेकर दिए बयान के बाद अखिल भारतीय संत महासमिति के महामंत्री ने जितेंद्रनाथ स्वामी ने भी कांग्रेस की घोर निंदा करते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को ऑल इंडिया चर्च कमेटी बताया है। साथ ही संत ने पार्टी को संत विरोधी और हिंदू समाज पर हमला करने वाले कहा है,और साथ ही ऐसी प्रतिक्रियाएं ना देने की भी चेतावनी दी है. आपको बता दें की अभी झारखण्ड में चल रहे विधान सभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संत समाज के लिए टिप्पणी करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा था।
छत्तीसगढ़ में सनसनी मामला, जंगल में पेड़ पर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप