India News (इंडिया न्यूज)UP,Rangnath Mishra: यूपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राहत दे दी है। जिसके बाद वो अपने राजनीतिक क्षेत्र भदोही में फिर वापस लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला है और साथ ही सपा पर फर्जी मामलों में फंसाने का आरोप भी लगाया है।
जानबूझकर इस मामले में फंसाया- रंगनाथ मिश्र
वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले वर्ष 15 जुलाई से दो दिन सतर्कता विभाग ने मेरे घर व आफिस की तलाशी ली थी जिसमें मात्र दो लाख रुपये कैश और 500 ग्राम सोना मिला था। उन्होंने कहा कि अवैध काम करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर माफियाओं और अधिकारियों के गठजोड़ ने मुझे सपा की सरकार ने जानबूझकर इस मामले में फंसाया।
विपक्षी दल लगातार साध रहा निशाना
वहीं विपक्षी दल लगातार उन्हें बीजेपी की वाशिंग मशीन में धुला हुआ नेता बताकर निशाना साध रहे हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उन पर सवाल खड़े किए थे। इन सब बातों का रंगनाथ मिश्रा ने भी जवाब दिया है।
कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी में जाने से ईडी क्लीन चिट नहीं देती। मैं पहले भी बीजेपी में था और आगे भी रहूंगा। मैं माफियाओं को सबक सिखाने और उन्हें हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में गया था। पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा था। करीब 9 साल बाद माननीय कोर्ट ने मुझे इस मामले में भी बरी कर दिया।
बसपा छोड़कर फिर भाजपा में शामिल
इस मामले में मैंने 22 साल तक असहनीय पीड़ा झेली और जेल में रहा, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। रंगनाथ मिश्रा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बीजेपी से की और औराई विधानसभा से विधायक बने। बीजेपी सरकार में गृह राज्य मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे। 2007 में वे बसपा में शामिल हो गए और फिर चुनाव जीतने के बाद बसपा सरकार में मंत्री भी रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में वे बसपा छोड़कर फिर भाजपा में शामिल हो गए।
UP Weather: यूपी में मौसम हुआ सुहावना, आज इन जिलों में होगी बारिश