India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के आज भी कुछ जिलों में लगातार बिजली के चले जाने से लोग परेशान रहते हैं। बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र से भाजपा विधायक ठाकुर लक्ष्मीराज सिंह ने अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग पर जबरदस्त निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जनता परेशान है और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर भाजपा विधायक ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।
UP mla
इतना ही नहीं इस दौरान विधायक ने तंग आकर प्रमुख सचिव को पत्र लिख डाला। पत्र लिखकर विधायक ने कहा कि सिकंदराबाद के गुलावठी कस्बे और ग्रामीण ककोड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बेहद खराब है। पिछले 15 दिनों से बिजली न आने के कारण ट्यूबवेल बंद पड़े हैं। जिससे किसानों में काफी रोष है।
इस दौरान उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर, सहायक इंजीनियर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं, जिससे जनता में भारी रोष है। उन्होंने प्रमुख सचिव से अपील की है कि अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए।
पिछले साल उत्तर प्रदेश के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जन ने नौकरशाही पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है, जनता के काम नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता वाले अधिकारी जो उस समय आकर्षक पदों पर थे, उन्होंने किसी भी तरह से बीजेपी की छवि खराब करने की ठान ली है।
आसमान में ही डगमगाता रहा विमान, दिल्ली-NCR के तूफान ने मचाई ऐसी तबाही, Video देख उड़ जाएंगे होश