‘जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे…’, BJP सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी सरकार पर बोला हमला

UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जन संवाद कार्यक्रम में अपनी सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकारी सिस्टम पर नेताओं और अफसरों का गुलाम बताते हुए सवाल खड़े किए। इसके साथ ही बीजेपी के स्थानीय नेताओं पर भी उन्होंने इशारों-इशारों में निशाना साधा है।

बीजेपी के स्थानीय नेता पर हमला बोलते हुए वरुण गांधी ने कहा, “मैं वैसा नेता नहीं हूं जो चुनाव जीतने के बाद बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिलों के साथ चलते हैं। ये सब गाड़ियों की कीमत आपके बच्चों के सपने हैं।” उन्होंने कहा, “आज जब आप थाने पर या पेंशन और आवास के लिए जाते हैं। तो आपको लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। ये सब एक गुलामी से कम नहीं है। जब चुनाव आता है तो जाति धर्म की भावनाओं में बह कर वोट दे देते हैं।”

वे आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं- वरुण गांधी

“वे आपके जेब पर डाका डाल रहे हैं। आप सबको पूरे इलाके में दो तीन मंजिल मकान का आवास मिला है। बाकी जरूरतमंदों को अब तक नहीं मिला है। सरकार में बैठे अफसरों की नाक के नीचे बिना लक्ष्मी दर्शन के काम नहीं होता है। मैं किसान आंदोलन में बोला था, उस समय कोई नहीं बोला था। तब नेता टिकट के लालच और कमाई के चक्कर में अपने घरों में छिप कर बैठ गए थे।”

“जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे…”

वरुण गांधी ने आगे कहा, “हम पीलीभीत में लगभग 35 सालों से राजनीति कर रहे हैं। मेरी मां देश की सबसे वरिष्ठ सांसद हैं। मैं तीन बार से सासंद हूं। क्या मैनें कहीं कालोनी काटी, क्या हमारा कोई घर या  बड़ा मकान है, कोई और होता तो महल बना लेता। जो हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, आजकल पांच पांच गाड़ियों के काफिले में चलते हैं। ये सब नेता एक समय में हमारे सामने रोकर गिड़गिड़ाते थे कि भईया हमें आगे बढ़ा दो, मौका दे दो और नेता बना दो। हमारे सामने बोलने की औकात नहीं थी।”

“एक समाज को डराया जा रहा जो देश के लिए ठीक नहीं”

बीजेपी सांसद ने कहा, “देश तभी मजबूत होगा जब हिन्दू मुस्लिम की राजनीति बंद होगी। हिंदू मुसलमान मजबूत होगा। मैं एक हिंदू हूं, मैं वो आदमी नहीं हूं कि वोट के लिए टोपी पहने और मजार पर जाए। लेकिन मैं इस बात को डंके की चोट पर कह रहा हूं कि आज एक समाज को डराया जा रहा है। देश के लिए ये ठीक नहीं है। कोई क्रिमिनल अतीक अहमद की बात नहीं है। मैं आम आदमी समाज की बात कर रहा हूं। ये सब तभी संभव होगा जब जनता के बच्चों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के असवर मिलेंगे। तभी देश का उत्थान होगा। मैं जब भी चुनाव लड़ा तो न मैनें शराब बांटी न पैसे खर्च किए। मेरे लोगों ने किसी से लूट खसोट और बदले की राजनीति नहीं की।”

Also Read: मणिपुर में सुरक्षा बलों और KIA उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक नागरिक घायल

Akanksha Gupta

Recent Posts

हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में लगातार दूसरी जीत के साथ कलिंग लैंसर्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची

वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…

5 hours ago

प्रो कबड्डी लीग चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स की विजय परेड में जुटेंगे हजारों प्रशंसक

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…

5 hours ago

खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण के लिए भारतीय टीम घोषित, प्रतीक वाइकर और प्रियंका इंगले को कप्तानी

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…

5 hours ago

एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख, ईमेल के जरिए मिला संदेश

India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…

5 hours ago

मेरठ में पति-पत्नी सहित 5 लोगों की हत्या, बेड के बक्से में मिले बच्चों के शव; मचा हड़कंप

India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…

6 hours ago

सर्दियों में झड़ रहे हैं आपके सुंदर बाल,घर में रखें इन चीजों से पाएं इस परेशानी से छुटकारा

एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…

6 hours ago