India News(इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को योगी सरकार का बजट पसंद नहीं आया. बजट पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये इनका दूसरा आखिरी बजट था, इसके बाद ये आखिरी होगा, फिर हमारी सरकार आएगी.
पानी विधानसभा में भी रखा जाना चाहिए
अखिलेश ने कहा कि इनके कई बजट देखें तो वो इन लोगों के घोषणापत्र से मेल नहीं खाते. बिना विजन के बजट आया है, बजट में स्पष्टता नहीं है. वहीं जब सीएम योगी ने कहा कि संगम का पानी शुद्ध है तो अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि संगम का पानी सभी बीजेपी नेताओं को भेज देना चाहिए, वो खाना बनाएं, नहाएं और पीएं. ये पानी विधानसभा में भी रखा जाना चाहिए और उन्हें पीने के लिए दिया जाना चाहिए. आखिर सीएम को ये भी नहीं पता कि ये बैक्टीरिया कहां से आता है.
बजट नहीं बल्कि बड़ा ढोल..
सपा प्रमुख के अनुसार हर बार बजट आता है और सरकार कहती है कि ये UP का सबसे बड़ा बजट है. हर बजट पिछले वाले से बड़ा होगा. इस बार ये बजट नहीं बल्कि बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है लेकिन अंदर से खाली है. पूरा बजट खोखला है. इस बजट का थैला खाली है. जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है. वो पूछ रहे हैं कि उपदेश तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि ये पहली सरकार है जो उर्दू का विरोध उर्दू में ही कर रही है. उन्होंने अपने भाषण में कई उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसे- बदनाम, बख्शा नहीं जाएगा, मौत, हद, जान, हसीन, अगर, बाद आदि. कोई मुझे बताए कि रेल की हिंदी क्या है, गैर की हिंदी क्या है, क्रिकेट, स्टेशन, इंटरनेट और मेट्रो जैसे शब्दों की हिंदी क्या है
शीशमहल’ को लेकर दिल्ली CM Rekha Gupta ने किया बड़ा ऐलान, अब बनेगा म्यूजियम