इंडिया न्यूज़, प्रयागराज।
यूपी (UP) विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई है। भाजपा समर्थकों में उत्साह है और जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरे दल के समर्थकों को यह रास नहीं आ रहा है। भाजपा की जीत की खुशी में डीजे बजाकर जश्न मना रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। पथराव किया और लाठी-डंडे से भी पिटाई की गई।
(BJP supporter killed: BJP supporter killed in election rivalry)
इसमें एक युवक की मौत हो गई और कई जख्मी हुए। पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश कर रही है। वहां का माहौल तनावपूर्ण है। भाजपा के जिला मंत्री कमलेश पाल सुबह मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं में हमला व हत्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
उप निरीक्षक पर मुकदमा दर्ज कराने व गिरफ्तारी की मांग
प्रभारी निरीक्षक के मनमानी पूर्ण रवैया से आहत भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने का घेराव किया। मृतक युवक का शव लेने प्रभारी निरीक्षक रवि प्रकाश थाने से रवाना हो गए हैं भाजपा कार्यकर्ता थाने पर धरना दे रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना जब तक उपनिरीक्षक संजय यादव के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होगा उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी भाजपा नेता धरने से नहीं उठेंगे।
Connect With Us : Twitter । Facebook