इंडिया न्यूज़, अलीगढ़।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान से लेकर विपक्षी नेताओं के चर्बी निकालने वाले बयान की खूब चर्चा बनी हुई है। इसी बीच BJP के कुछ नेता अपनी जुबान पर काबू न करते हुए अब गुंडों की बजाय पुलिसवालों को ही गर्मी और चर्बी निकालने की धमकी देते फिर रहे हैं।
ताजा मामला अलीगढ़ के थाना जवां का है, जहां BJP युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पुलिस स्टेशन के अंदर बैठकर पहले तो थाने का घेराव किया। फिर, दारोगा को ही यह कहते सुने गए कि 10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, बताए दे रहा हूं दारोगा की गर्मी निकाल देंगे हम…।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवां थाना इलाके के किसी BJP पदाधिकारी का गांव में किसी से संपत्ति विवाद हो गया। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस BJP पदाधिकारी को पूछताछ के लिए थाने उठा लाई। आरोप है कि BJP पदाधिकारी की इस दौरान उमेश नाम के दारोगा से तेज बहस हो गई।
Also Read: Mahashivratri: लाइन में लगकर प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने भोलेनाथ से लिया आशीर्वाद
इसी को लेकर रविवार को भाजयुमो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी थाने पर काफी तादाद में BJP कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। इसी दौरान BJP जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने ड्यूटी पर मौजूद थानेदार व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि मैं तो सिर्फ ये कह रहा हूं, जंगलगढ़ी से कितने लोगों को उठाया है। मैं भाजयुमो (BJP) का जिलाध्यक्ष हूं, तो इतनी गर्मी है दारोगा में…10 तारीख को योगी सरकार नहीं आ रही है क्या? बताए दे रहा हूं…10 तारीख को योगी जी की सरकार आ रही है, ये बात दिमाग में बैठा लें। जितनी गर्मी है दारोगा की, सब निकाल देंगे हम…।
Also Read:
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube