India News (इंडिया न्यूज), Kaushambi Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक खौफनाक वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया। यहां कुछ बेखौफ बदमाशों ने BJP के वरिष्ठ नेता और उनके भाई पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश पुलिस वैन के सामने ही उन पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जमीन पर कब्जा करने का आरोप
हमलावरों में से कुछ अतीक अहमद के गुर्गे बताए जा रहे हैं। हमले का आरोप हथियारबंद बदमाशों पर है। हमलावरों पर जमीन पर कब्जा करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। हर्ष केशरवानी के पास लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसे बदमाशों ने छीनने की भी कोशिश की।
UP में रातों-रात 12 IPS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे क्या मिली नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
अतीक अहमद के गुर्गों पर आरोप
यह आरोप अतीक के गुर्गों समेत 6 लोगों पर लगा है। घटना के बाद शशांक केशरवानी की तहरीर पर 6 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस हमले का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसी के साथ कौशांबी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी पुलिस खाली हाथ है।