होम / 18 शहरों में शुरू होगा भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन, मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में करेंगे संबोधित

18 शहरों में शुरू होगा भाजपा का प्रबुद्ध सम्मेलन, मुख्यमंत्री योगी वाराणसी में करेंगे संबोधित

India News Editor • LAST UPDATED : September 5, 2021, 8:45 am IST

यूपी चुनाव को लेकर हर दल ने अपनी योजनाओं को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। बीजेपी अलग-अलग शहरों में प्रबुद्घ सम्मेलन का आयोजन कर रही है जो कि 20 सितंबर तक किए जाएंगे।
इंडिया न्यूज,लखनऊ:
भाजपा पांच सितंबर यानि आज रविवार से प्रदेश भर में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। पहले दिन यानी रविवार को 18 शहरों में यह सम्मेलन होगा। वाराणसी में सम्मेलन को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। जबकि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज में और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कानपुर और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में होने वाले सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। इनके अलावा प्रदेश सहसंगठन महामंत्री कर्मवीर सहारनपुर में और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मथुरा में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा चित्रकूट में, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर अलीगढ़ में और राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर आगरा में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्रियों में संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चौधरी गोरखपुर में और अजय मिश्रा टेनी शाहजहांपुर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगी। मीडिया प्रभारी के मुताबिक इसी कड़ी में 20 सितंबर तक प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के माध्यम से पार्टी प्रबुद्धजनों से संवाद करेगी। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।

लेटेस्ट खबरें