इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Uttar Pradesh Crime): 16 वर्षीय एक लड़के ने अपनी ही मां की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोका था। वारदात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके की है। यहां एल्डिको कॉलोनी में 40 वर्षीय महिला साधना अपनी दस साल की बेटी व 16 साल के बेटे के साथ रहती थीं। उनके पति सेना में अधिकारी हैं और इन दिनों वह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहते हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साधना के बेटे को पबजी गेम खेलने की लत है और अगर उसे यह गेम खेलने से रोकते थे तो वह कुछ दिन से घर में झगड़ा करने लगा था। मां भी बेटे का हर वक्त गेम खेलना अच्छा नहीं लगता था इसलिए वह अक्सर उसे इसके लिए टोकती थीं और गेम खेलने से मना करती थी। पुलिस ने बताया कि मां की रोकटोक से नाराज होकर उसके बेटे ने पिछले सप्ताह रविवार की रात को पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से मां को सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मां की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद तीन दिन तक शव को घर में छिपाकर रखा।
मां की हत्या करने के बाद छोटी बहन को भी डरा धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। जब शव से दुर्गंध आने लगती थी तो रूम रूम फ्रेशनर डाल देता था। कल देर शाम जब दुर्गंध जयादा बढ़ी तो बेटे ने अपने पिता को फोन करके मां की हत्या की जानकारी दी। पिता ने तुरंत पुलिस को कॉल करके सूचना दी। जब पुलिस पहुंची और बेटे से पूछताछ की तो उसने हत्या की झूठी कहानी गढ़ी। कहा कि घर में मिस्त्री आया था उसने मां की हत्या की है। हालांकि करीब ढ़ाई घंटे की जांच के बाद सारा सच सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई की भागने की साजिश, पूछताछ के दौरान ये हुआ बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली (मनोहर केसरी),India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: ज़हरीली हवा से लोगों की उम्र पर…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…