India News (इंडिया न्यूज़),Bride’s secret love exposed:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा उस वक्त देखने को मिला जब रिंग सेरेमनी के दौरान दुल्हन की सहेली ने धमाकेदार एंट्री मारी और पूरे फंक्शन को तहस-नहस कर दिया! मामला गांधीपार्क इलाके का है, जहां एक होटल में रविवार रात धूमधाम से सगाई और गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर थे, लेकिन अचानक वहां सफेद शर्ट और पैंट में आई एक युवती ने ऐसा बवाल काटा कि शादी ही टूट गई!

स्टेज से खींचकर ले गई दुल्हन

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती सीधा स्टेज पर चढ़ी और बिना कुछ बोले दुल्हन का हाथ पकड़कर खींचने लगी। वहां मौजूद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं! दोनों में हाथापाई शुरू हो गई और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, युवती ने दुल्हन को कमरे में खींचकर अंदर बंद कर लिया और खुद भी वहीं कैद हो गई! बाहर खड़े परिवारवाले दरवाजा पीटते रहे, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।

फिर हुआ बड़ा खुलासा

कुछ देर बाद जब दरवाजा खुला, तो युवती ने एक ऐसा दावा किया जिसने सभी के होश उड़ा दिए! उसने कहा, “मैं और यह लड़की चार साल से रिलेशनशिप में हैं, हम दोनों समलैंगिक जोड़े हैं! यह मुझसे शादी करने वाली थी, लेकिन अब धोखा दे रही है!”

हिमानी हत्याकांड में आज होगा बड़ा खुलासा! आरोपी हुआ गिरफ्तार, जांच में जुटा प्रशासन

बवाल के बाद दूल्हे ने छोड़ा रिश्ता

जैसे ही यह बात फैली, दुल्हन के परिजन आगबबूला हो गए और युवती की जमकर पिटाई कर दी। दुल्हन ने भी इस रिश्ते से इंकार कर दिया और अपनी सहेली को पहचानने से भी इनकार कर दिया! लेकिन युवती ने फोन में कुछ ऐसे सबूत दिखाए कि दूल्हे और उसके परिवारवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। गुस्से में आकर दूल्हे ने तुरंत रिश्ता तोड़ दिया और शादी से इनकार कर दिया!

शादी का दिन मातम में बदला

जिस होटल में शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां देखते ही देखते मातम पसर गया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बवाल काफी बढ़ चुका था। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है! क्या दुल्हन ने सच में अपनी सहेली को धोखा दिया? या समाज के डर से रिश्ते से मुकर गई? जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन इस हाई-वोल्टेज ड्रामे ने अलीगढ़ की इस शादी को सुर्खियों में ला दिया है!