India News UP(इंडिया न्यूज),Brij Bhushan Singh: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित हो जाएंगे। इससे पहले कई एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है। इन चुनाव परिणामों को लेरक विभिन्न राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद- बृजभूषण सिंह

इस संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी आया है। जब उनसे पूछा गया कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी, तो उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है। हरियाणा को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की और कहा कि “हरियाणा पर बोलना मना है”।

Rajasthan Dengue: डेंगू का कहर! तीन हफ्ते के अंदर 5 लोगों की मौत, इस शहर में लगातार बढ़ रहे मरीज

कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा- पूर्व सांसद

गौरतलब है कि बीजेपी ने बृजभूषण को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया था। इससे पहले बृजभूषण ने दोनों पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे कुश्ती में अपना नाम बनाकर मशहूर हुए थे, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। उन्होंने विनेश फोगाट पर कुश्ती का माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव जीतने के लिए विनेश और बजरंग का इस्तेमाल कर रही है।

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इस घटना के बाद भारतीय कुश्ती जगत में काफी विवाद और हलचल पैदा हुई थी।

CM Yogi: आज प्रयागराज दौरे पर CM योगी, महाकुंभ के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्चिंग, यहां जानें पूरा कार्यक्रम