India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक जीजा ने अपनी साली के साथ अवैध संबंधों के कारण हत्या की साजिश रची। 21 जनवरी 2025 को प्रियंका नामक युवती की लापता होने की रिपोर्ट उसके परिवार ने दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में जब प्रियंका के जीजा आशीष और उसके दो साथियों से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जीजा आशीष ने अपनी साली प्रियंका के साथ पिछले दो सालों से अवैध संबंध बनाए थे। प्रियंका इन रिश्तों को लेकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे तंग आकर आशीष ने अपनी साली की हत्या करवाने का निर्णय लिया।

हत्या की साजिश का खुलासा

पूछताछ में आशीष ने स्वीकार किया कि उसने प्रियंका के साथ दो कांट्रैक्ट किलरों को सुपारी देकर उसे मारने की साजिश रची थी। पहले उसने प्रियंका के साथ गैंगरेप किया और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया, ताकि कोई सबूत न मिले। प्रियंका की हत्या के बाद उसका शव नष्ट करने के लिए आशीष और उसके साथियों ने इलाके में शव को जलाने की कोशिश की थी।

आरोपी जीजा गिरफ्तार, साथी फरार

आरोपी जीजा आशीष को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, दो अन्य आरोपी शुभम और दीपक अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। जांच में यह भी सामने आया कि प्रियंका के पास आशीष और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो थे, जिसे वह बार-बार आशीष से मांग रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।

पुलिस ने शव के अवशेष बरामद किए

पुलिस ने आशीष की निशानदेही पर प्रियंका के शव के अवशेष और कपड़े घटनास्थल से बरामद कर लिए हैं। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि इस मामले में पूरी गहनता से जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। यह मामला एक परिवार के अंदर की गंदगी और अवैध रिश्तों के कारण हुए दिल दहला देने वाले अपराध को दर्शाता है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई, अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश

नेपाल सीमा पर स्थित 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने की तैयारी, शासन को भेजी गई सिफारिश