India News (इंडिया न्यूज़),BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया है। उनके इस फैसले के बाद पूरी पार्टी में हड़कंप मच गया है। बसपा सुप्रीमो इस समय राष्ट्रीय स्तर पर सभी पदाधिकारियों और प्रभारियों के साथ बैठक कर पार्टी की रिपोर्ट ले रही हैं। सूत्रों की मानें तो कई नेताओं ने मायावती से कुछ नेताओं की शिकायत की है और उन पर टीम भावना से काम करने के बजाय अपना अलग एजेंडा चलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

सभी नेताओं से पार्टी के बारे में फीडबैक भी लिया

ऐसे में माना जा रहा है कि मायावती कई और नेताओं पर भी कार्रवाई कर सकती हैं। बसपा सुप्रीमो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी हैं। इन दिनों वह दिल्ली में रहकर अलग-अलग पदाधिकारियों और नेताओं से मुलाकात कर पार्टी की रिपोर्ट ले रही हैं। इससे पहले 29 जनवरी को उन्होंने दिल्ली में देश के सभी राज्यों के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर पार्टी की ताकत बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया था। इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं से पार्टी के बारे में फीडबैक भी लिया था।

कई नेताओं ने बसपा सुप्रीमो से की शिकायत

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रदेश के कई नेताओं ने मायावती से प्रदेश प्रभारियों की कार्यशैली और रवैये की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत करने की बजाय कई बड़े नेता अपना एजेंडा चलाने पर जोर दे रहे हैं, जिसकी वजह से टीम भावना से काम नहीं हो पा रहा है और पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत नहीं हो पा रही है। पुराने नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही है। कई लोग नहीं चाहते कि बसपा में पुराने नेताओं की बातों को महत्व दिया जाए। इसलिए लखनऊ की जगह दिल्ली को सत्ता का केंद्र बनाने की कोशिश की जा रही है।

अशोक सिद्धार्थ पर भी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी के चलते आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर भी कार्रवाई की गई है। मायावती उन नेताओं पर नजर रख रही हैं जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे नेताओं की पहचान भी कर ली गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बसपा सुप्रीमो कई और नेताओं पर कार्रवाई कर सकती हैं।