इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Building Material price hike अपने सपनों का आशियाना बनवाना लोगों के लिए महंगा हो गया है। निर्माण सामाग्री के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात यह है कि बालू दो हजार रुपया और मौरंग पांच हजार रुपया प्रति एक हजार फीट और चढ़ गई है। नया रेट बालू का 40,000 और मौरंग 75,000 प्रति ट्रक एक हजार घनफीट हो गया है। यही नहीं, सीमेंट की बोरी में भी 30 रुपया प्रति बोरी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इससे अब घर बनाना और महंगा हो गया है।
Building Material price hike वहीं, सरिया पहले ही 65,000 रुपये प्रति टन पहुंच चुकी है। पिछले महीने जहां एक हजार घनफीट मौरंग का ट्रक करीब 55,000 रुपये और बालू 38,000 रुपये प्रति ट्रक थी। कुछ हफ्ते पहले सरिया का भाव 57,000 रुपये प्रति टन था जो अब बढ़कर 65,000 रुपये है। गिट्टी 55,000 रुपये प्रति ट्रक है। यही नहीं ईंट की चारो कैटेगरी पहले से ही तेज चल रही हैं। दिसंबर माह बाद ईंट और महंगी हो सकती है।
Building Material price hike सीमेंट और अन्य चीजें हैं महंगी
सीमेंट, मौरंग और बालू सभी तेज हैं। सरिया की कीमतें पहले से ही काफी तेज चल रही है। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में लोगों के समक्ष बराबर दिक्कतें बनी हुई हैं। ईंट तक के भाव चढे़ हुए हैं।
New Haryanavi Song Dunaali में दिखा बॉलीवुड एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा का जलवा
Connect With Us: Twitter Facebook