India News UP(इंडिया न्यूज), Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डिबाई के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने माता सीता के नाम का इस्तेमाल कर ब्राह्मण समाज के खिलाफ ज़हरीला बयान दिया है। इस पर बवाल मच गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। बीजेपी एमएलए ने यह बयान रामलीला समारोह के दौरान दिया।
सीपी सिंह ने कहा, “अगर कोई हमें सच बताता है, तो हमें उस पर विश्वास करना चाहिए। सीताजी ने लक्ष्मणजी की बात नहीं मानी। लक्ष्मण ने एक रेखा खींची थी, अगर वह उसे पार नहीं करतीं, तो सीता का अपहरण नहीं होता। यह आपके और हमारे लिए रामायण का सिद्धांत है। हमें इस सिद्धांत का पालन करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “ध्यान रखिए, कोई भी भिखारी या कोई भी ब्राह्मण आपके दरवाजे पर आए, यह रामलीला आपको बताती है कि उस पर भरोसा मत करो। अगर सीताजी ने रावण (जो भिखारी के वेश में आया था) पर भरोसा नहीं किया होता तो सीता का हरण नहीं होता। हमें इसे अपने जीवन में अपनाना होगा। कभी ऐसा मत मानिए कि वह गरीब ब्राह्मण है तो उस पर भरोसा करो। भाई, सीताजी ने उस पर भरोसा किया था। उसके बाद जो हुआ वह रामायण की कहानी में है।”
बीजेपी विधायक के इस बयान पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर लोग विधायक की आलोचना कर रहे हैं. लोग इसे ब्राह्मण समाज का अपमान बता रहे हैं और बीजेपी विधायक से माफ़ी मांगने को कह रहे हैं। वहीँ, कुछ लोगों ने विधायक का बचाव भी किया है।
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…