India News (इंडिया न्यूज़),Bahraich Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सराय जगना गांव में बुलडोजर एक्शन में 23 परिवारों के घर को तुड़वा कर सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया था। ये सारे मकान 40 साल पहले ही बने थे। बात बस यहीं खत्म नहीं हुई बल्की, प्रशासन की ओर से 100 से ज्यादा मकानों और दुकानों को नोटिस थमा दिया गया है। इस मामले के बाद से पूरा गांव इस डर में है कि कहीं उनका घर भी बुलडोजर की चपेट में न आ जाए।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  इस गांव के ही 2 लोगों के बीच रास्ते की जमीन को लेकर आपसी झगड़ा हुआ था। रास्ते की जमीन में गुड़िया उर्फ हदीसुन को रास्ता ज्यादा मिलना था और गुड़िया के पड़ोसी जावेद उसे सिर्फ 3 फीट का रास्ता दे रहे थे। बस इतनी सी बात थी, जिसने बुलडोजर एक्शन का प्लॉट तैयार कर दिया था।

मैंने स्वर्ग देखा है, वहां फ्राइड चिकन…’, मर कर जिंदा हुआ ये डॉक्टर, उस पार जो देखा वो सुनकर हिल जाएगा दिमाग

गांव में मची तबाही

इस बात का लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ी कि मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया और डेढ़ साल तक केस लड़ने के बाद गुड़िया को न्याय मिल गया। गुड़िया को न्याय तो मिल गया, लेकिन किसे पता था कि कोर्ट का ये इंसाफ एक दिन पूरे गांव में तबाही मचा देगी।

Accident: रायगढ़ में तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, केबिन में फंसे चालक की हुई मौत