India News UP(इंडिया न्यूज),Bulldozer Action: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ‘बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दिया है। ये आदेश बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दायल याचिकाओं पर सुनवाई करते समय ये आदेश दिया है। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक सड़क या रेलवे या जल निकायों पर अतिक्रण के मामलो को छोड़कर बिना अनुमति के देश में 1 अक्टूबर तक किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर मायावती की प्रतिक्रिया आई है।
एक-समान गाइडलाइन्स दी जानी चाहिए- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, बुलडोजर विध्वंस कानून राज का प्रतीक नहीं होता लेकिन इसके बाद भी इसका प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चित्ता का विषय है। वैसे बुलडोजर और अन्य किसी मामले पर जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है तो फिर केन्द्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स दी जानी चाहिए। जो कि नहीं हो रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस के मुंह से फर-फर निकली तमिल, देखते ही रह गए Jr NTR, वीडियो वायरल
कानूनी राज के अमल होने पर ध्यान आवश्य दें- मायावती
बीएसपी चीफ मायावती ने इसके आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप करके केन्द्र सरकार की जिम्मेवारी की खुद नहीं पूरा करना पड़ता, ये काफी जरूरी था। केन्द्र और राज्य सरकारें संविधान और कानूनी राज के अमल होने पर ध्यान आवश्य दें।