इंडिया न्यूज़, अलीगढ़।
Bulldozer Run On Illegal Liquor Shops : अलीगढ़ सिविल लाइंस क्षेत्र में छर्रा अड्डा पुल के नीचे पुलिस ने एक गुमटी पर देर रात बुलडोजर चला दिया। शराब ठेके के बराबर बनी गुमटी शराब पीने का अवैध ठिकाना बनी हुई थी। साथ में ठेका संचालक के खिलाफ भी आबकारी विभाग को रिपोर्ट दी गई है।

Bulldozer Run On Illegal Liquor ShopsBulldozer Run On Illegal Liquor Shops

पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि छर्रा अड्डा पुल के पास एक ठेके के बराबर में गुमटी शराब पीने का अवैध ठिकाना बनी हुई है। इस शिकायत को एसएसपी (SSP) कलानिधि नैथानी (Kalanidhi Naithani) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ (CO) तृतीय श्वेताभ पांडेय (Shwetabha Pandey) की अगुवाई में टीम बनाकर भेजी और टीम ने जेसीबी की मदद से यह गुमटी ढहा दी। गंदा कुआं पर बनी गुमटी में लोग बैठकर शराब पीते थे। उन्हें भी वहां खुले में शराब पीने पर चेतावनी दी गई और मुकदमा दर्ज करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए गए। इसके अलावा ठेका संचालक के खिलाफ भी रिपोर्ट भेजी गई है।

Bulldozer Run On Illegal Liquor Shops

Read More : बुलडोजर चला कब्रिस्तान की भूमि को कराया कब्ज़ा मुक्त Yogi’s bulldozer Ran in Shamli

Read More : Government’s eye on black exploits : शामली में चला अवैध कब्जे पर बुलडोजर

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube