India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: UP के बदायूं से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कार चलाने वाले व्यक्ति की पत्नी और बच्चों पर लगभग 30 लोगों ने हमला बोल दिया। बता दें कि बिसौली जाते समय कार को ओवरटेक करने को लेकर दोनों पक्षों में अधिक बहस हो गई थी.। कार सवार जब बिसौली से लौट रहे थे तभी दबंगों ने घेरकर हमला बोल दिया। वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार बदायूं के चित्रांश नगर कॉलोनी के रहने वाले है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व वाले दिन पीड़ित कार सवार बिसौली की और जा रहे थे. रास्ते में ओवरटेक के कारण अन्य कार चालक से बहस हो गई थी। कार चलाने वाले व्यक्ति जब शाम को वापस बदायूं की ओर जा रहे थे तो गांव सिलहरी के पास उन्ही कार सवार लोगों को चारो तरफ से घेर लिया। वहीं दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की।
महिला और बच्चों के साथ मारपीट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को लेकर CO CITY आलोक मिश्रा ने कहा कि बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग 1 कार सवार के साथ मारपीट कर रहे है। वहीं उसके कार के साथ तोड़-फोड़ भी किया गया। वहीं पीड़ित परिवार ने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। तहरीर में पीड़ित ने यह भी बयान दिया है कि कार में तोड़-फोड़ करने के बाद दबंगों ने उनके महिला और बच्चों के साथ मारपीट भी की है। सभी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।