इंडिया न्यूज, लखनऊ Bumper recruitment for Group-C posts in UP: लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजगार को लेकर बेहद ही खास अवसर आया है कि यूपी में ग्रुप-सी के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए स्थानीय सरकार ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अधिक जानकारी के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जानकारी हालिस कर सकते हैं। साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
यहां जानें भर्ती की पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है। बता दें कि पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी पीईटी है।
पहले भी इस परीक्षा का किया गया था आयोजन
पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पीईटी का कार्यक्रम बाद में वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा। लेकिन कुछ दिनों पहले जारी यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी 2022) का आयोजन 18 सितंबर 2022 होगा। पिछले वर्ष यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए करीब 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
इन पदों के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है।
ये होनी चाहिए आयुसीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से आयुसीमा निर्धारित की गई है।
ये रहेगा आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी – 185 रुपए
एससी/एसटी – 95 रुपए
दिव्यांग के लिए – 25 रुपए
Read More: एसएससी ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली बम्पर भर्तियां, 29 जुलाई तक करें आवेदन
भारतीय नौसेना में अग्निवीर एसएसआर पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें आवेदन
सीमा पुलिस में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
असम सर्कल में पोस्टमैन सहित विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती, इस महीने के अंत तक करें आवेदन
ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 600 इंजीनियरों के पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया संपन्न
दिल्ली यूनिवर्सिटी: श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में नॉन-टीचिंग के 50 पदों पर निकलीं भर्ती
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड में 137 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से फैकल्टी के 491 पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें ओवदन
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर निकलीं भर्ती, इसी माह के अंत तक कर सकते हैं आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !