India News UP (इंडिया न्यूज़) Bahraich News: बहराइच के रखौना गांव के पास यात्रियों से भरी बस सरयू नहर पर बने पुल लटक गई।इससे बस में सवार लोगों की सांसे थम गई। वहीं चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित किया। हावांकि इस दौरान एक बच्चे को डूबने से बचाया गया।
बच्चे को पानी में डूबने से बचाया
दरअसल, डबल डेकर बस दिल्ली से सवारी लेकर महसी की तरफ जा रही थी। इस दौरान सरयू नहर पर बने पुल पर यात्रियों से भरी बस लटक गई। इस दौरान एक बच्चा पानी में गिर गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे को पानी में डूबने से बचाया।
बस में कुल 40 से 50 लोग
जानकारी के मुताबिक बस में कुल 40 से 50 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी यात्रियों को सकुशल निकाला गया। इसके बाद जेसीबी मशीन मंगवा कर बस को भी सुरक्षित बहार निकाला गया। इस घटना का कारण पुल की दोनों रेलिंग का टूटना बताया जा रहा है।