India News (इंडिया न्यूज), Noida News: नोएडा के सेक्टर 76 स्थित स्काई टेक सोसाइटी के बाहर सैकड़ों खरीदारों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक, सभी खरीदारों ने बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूछने पर उन्होंने ये आरोप लगाया कि पैसे चुकाने के बावजूद सोसायटी में रहने वाले फ्लैट मालिकों की रजिस्ट्री अब तक नहीं की गई है।
खरीदारों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और बिल्डर से बात की गई, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। साथ ही, उन्होंने रजिस्ट्री की मांग को लेकर डीएम ऑफिस और नोएडा प्राधिकरण तक कार रैली निकालने का ऐलान किया था। इसके अलावा, पुलिस ने भी रोका प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने की तैयारी के बीच, पुलिस ने खरीदारों को रोक दिया। ऐसे में, नाराज खरीदारों ने सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बता दें, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
प्रदर्शन कर रहे खरीदारों का कहना है कि फ्लैट की रजिस्ट्री में हो रही देरी के कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। ऐसे में, प्रशासन की ओर से खरीदारों को ये आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। हालांकि, बायर्स का कहना है कि जब तक रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं होती, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।
Sambhal News: अवैध ईंट भट्टों पर चलाया प्रशासन ने बुलडोजर! चार भट्टे हुए धराशायी
Today Rashifal of 10 January 2025: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस…
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…