India News UP ( इंडिया न्यूज) Sitapur News: यूपी के सीतापुर जिले में काफी बारिश हो रही है। यहां रुसहड़ गांव के पास शारदा नहर फट गई। इससे तीन सौ मीटर की सड़क काटकर पानी उत्तर दिशा में के कुछ गांवों में घूसने लगा। लगभग 50 गांवो में पानी पहुंच चुका है। ऐसे में कई फसलें जलमग्न हो गई।
ऊंची सड़क धंस कर हुई अलग
दरअसल, सीतापुर के बिसवा तहसील में कापी बारिश हुई है। यहां लगभग 6 फीट ऊंची सड़क धंस कर अलग हो चुकी है। वहीं शारदा सहायक नहर की पटरी फटने से पानी का बहाव गांव की तरफ पहुंच गया है। ऐसे में हर तरफ तबाही मच गई है। घटना के बाद जेसीबी की मदद से सड़क को सही किया जा रहा है।
सब कुछ छोड़कर लगे भागने
वहीं शारदा नहर के फटने से पानी ने विकराल रूप ले लिया है। ऐसे में कई घर तबाह हो गए हैं। किसी के घर बह गए तो किसी के घर टूट गए हैं। वहीं गांव की महिलाओं ने बताया कि अचानक पानी आने लोग सब कुछ छोड़कर भागने लगे। वहीं जब वापस आए तो देखा सब जलमग्न हो गया था। फिलहाल नहर विभाग की टीम कटान को दुरुस्त करने में जुटी है।
India News (इंडिया न्यूज), Samrat Chaudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मंगलवार…
एयरपोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एयर कनाडा फ़्लाइट 2259 इस…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath: बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (बीएसबीआरटी) के पूर्व अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Politics: दिल्ली चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो…
India News (इंडिया न्यूज़),CG Bhilai Suicide News: छत्तीसगढ के भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज के पास…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बनाए गए नए जिलों दूदू, केकड़ी,…