अनंत चतुर्दशी का मेला देखकर लौट रहे थे 6 लोग
इंडिया न्यूज, अररिया:

Bihar के अररिया के पलासी थाना क्षेत्र में एक दुखद समाचार सामने आया है जिसमें तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कार से बाहर निकलकर जान बचाने में सफल हो गया। बता दें कि हादसा मंगलवार सुबह पलासी थाना के डाला गांव के पास हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पलासी के गेरारी गांव में अनंत चतुर्दशी का मेला लगा था। सोमवार रात एक कार में 6 लोग मेला देखने के लिए गए थे। मेला देखने के बाद जब सभी मंगलवार को सुबह लौट रहे थे कि उनके लिए मंगल अमंगल बन गया क्योंकि कार कलियागंज की ओर जा रही थी कि इसी बीच ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार तालाब में जा गिरी। जब तक लोग कार सवार की मदद के लिए लोग आते तब तक पांच लोग डूब चुके थे।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह ने पुलिस वहां  लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला। पलासी थानेदार शिवपूजन कुमार के अनुसार कार ड्राइवर सोनू यादव घायल है जबकि मरने वालों में अररिया के लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुसार्काटा ब्लॉक के नवीन साह शामिल हैं।